उपजिलाधिकारी ने गौशाला में गंदगी देखकर लगाई फटकार

अमित गुप्ता
कालपी ( जालौन)
कालपी/जालौन ग्रामों के भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल ग्राम छौंक स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण। इस दौरान परिसर में गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सफाई करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन के निर्देशन पर उपजिलाधिकारी ने कदौरा विकासखंड के ग्राम छौंक स्थित गौशाला पहुंचे जहां उन्होंने गौशाला में भूसे का स्टॉक व रखरखाव देखा। परिसर में मौजूद गायों को अभिलेख से मिलान किया। पानी तथा प्रकाश व्यवस्था का भी जायजा लिया। परिसर में गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए ड्यूटी में मौजूद कर्मियों को निर्देश दिए कि परिसर में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही गौशाला का पुनः निरीक्षण किया जाएगा अगर व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो दोषी कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। औचक पहुँचे उपजिलाधिकारी को देखकर ड्यूटी में मौजूद कर्मचारी सकपका गए।
What's Your Reaction?






