हजारों नमाजियों ने ईद की नमाज अदा मुल्क की खुशहाली की मांगी दुआ

Apr 11, 2024 - 19:11
 0  51
हजारों नमाजियों ने ईद की नमाज अदा मुल्क की खुशहाली की मांगी दुआ

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन)

कालपी/जालौन आपसी सौहार्द तथा मेल मुहब्बत के प्रतीक ईद-उल- फित्र का पर्व कालपी में परंपरागत तथा धूमधाम पूर्वक मनाया गया। नगर की शाही ईदगाह सहित आधा दर्जन मस्जिदों में हजारों नमाजियों ने ईद की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद पेश की। 

विदित हो कि ईद का चांद दिखने के बाद खुशी का माहौल हो गया, गुरुवार की सुबह नए-नए परिधान पहनकर हजारों लोग शाही ईदगाह व मस्जिदों की ओर निकल पड़े। शुभान मस्जिद में सुबह साढ़े 7 बजे कारी नुरुद्दीन की इमामत में नमाजियों ने नमाज पढ़ी। मुड़िया गुंबद मस्जिद में पेश इमाम हाफिज दावर रजा तथा खजूर मस्जिद दमदमा में कारी अब्दुल समी की इमामत में सुबह 8 बजे ईद की नमाज अदा हुई। खानकाह शरीफ में मौलाना अशरफ अहमद बरकाती ने सुबह साढ़े 8 बजे ईद की नमाज पढ़ाई। उन्होंने अपनी तकरीर में कहा कि सभी लोगों को सच्चाई, नेकी तथा ईमानदारी के रास्ते पर चलना चाहिए। खानकाह शरीफ में लगभग 4-5 हजार नमाजियों ने ईद की नमाज अदा की। शाही ईदगाह में मुफ्ती-ए-शहर मौलाना नजमुल हुदा की इमामत में आयोजित ईद-उल-फित्र की नमाज में 10 हजार से अधिक नमाजियों ने हिस्सा लेकर मुल्क तथा कौम की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। इस मौके पर तकरीर करते हुए मौलाना नजमुल हुदा तथा निवर्तमान इमाम कारी शमशुद्दीन रहमानी ने अपनी तकरीर में मोमिनो से अपने-अपने बच्चों को शिक्षित एवं संस्कारवान बनाने पर जोर दिया। मीर मस्जिद अदलसराय के अलावा गुलौली गांव की मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई।

नमाज के बाद ईदगाह में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं के अलावा विधायक विनोद चतुर्वेदी, आशीष चतुर्वेदी, जगजीवन अहिरवार, पूर्व पालिकाध्यक्ष कमर अहमद, अजहर बाबा, दीवान अतीक सिद्दीकी, हाजी एहसान, सलीम अंसारी, डॉ. सुरेश वर्मा, मकसूद अंसारी, जयवीर सिंह यादव, अपूर्व शरद श्रीवास्तव एडवोकेट, अरविंद राठौर, संदीप शर्मा, राजा सिंह चौहान, श्रीकृष्ण गौतम, आसिफ कुरैशी, हाफिज इरशाद अशरफी, मुजीब अल्लामा, मौलाना तारिक बरकाती, डॉ. रामकुमार ओमरे आदि लोगों ने गले मिलकर लोगों को मुबारकबाद दी। नमाज के बाद तमाम लोगों ने प्राचीन कर्बला में धर्मस्थलों तथा अपने-अपने पूर्वजों की कब्र में फूल चढ़कर फातिहा पढ़ी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल, क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद, अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ के अलावा पुलिस प्रशासन के अधिकारी व अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow