भृष्टाचार की इंतहा -जीरा गिट्टी में डामर की जगह केमिकल मिलाकर लेपन कर भाग गया ठेकेदार
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन)
कालपी/जालौन मगरौल रोड का एक हिस्सा वर्षों से खुदी पड़ी सड़क हाइवे से व्यास मन्दिर जाने खाली जो लगभग दर्जन भर गावों को जोड़ती है तथा व्यास जन्म भूमि मन्दिर जाने का मुख्य मार्ग है जहां देश विदेश से लोग आते है तमाम वीआईपी व्यास मन्दिर जाते है इसी रोड पर पुलिश ट्रेनिंग केंन्द्र भी है लगभग डेड़ करोण की लागत से बनाई गयी 27 सौ मीटर सड़क मे भृष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दि! जरूरी नहीं इसे खोदने के लिए गेंती फावडा़ की जरूरत हो हाथों से ही पूरी सड़क खोदी जा सकती है उक्त सड़क से निकलने वाले वाहनों के साथ सड़क की आधी गिट्टी गांवों और नगर तक पहुंच चुकी है और लोगों का दावा है कि शेष सड़क बरसात में यमुना जी में पहुंच जायेगी ! पी डब्लू डी के अधिकारयों और ठेकेदार की मिली भगत से सड़क पर लेपन किया गया है ! जहां एक ओर भाजपा की डबल इंजन की सरकार भृष्टाचार और भृष्टाचारियों पर सख्त तेवर दिखा रही है वहीं इस सड़क में भृष्टाचार का नंगा नाच हुआ है !पीडब्लूडी विभाग और ठेकेदार की मिली भगत ने सरकार को बदनाम करने का जो खेल खेला है उससे सरकार की भारी बदनामी हो रही है ! अगर ईमानदारी से इसकी जांच करा दी जाये तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा!जितना बजट दिया गया उसका आधा भी नहीं लगाया इया है इस सड़क की उम्र चार पांच महिने से ज्यादा नहीं है लोग कह रहे है कि बरसात के बाद यह सड़क जैसी थी वैसी ही हो जायेगी !
What's Your Reaction?