ब्लॉक मिशन मैनेजर प्रवीण कुमार जैन की अध्यक्षता में गांधी महिला ग्राम संगठन की बैठक संपन्न

Nov 23, 2024 - 07:19
 0  32
ब्लॉक मिशन मैनेजर प्रवीण कुमार जैन की अध्यक्षता में गांधी महिला ग्राम संगठन की बैठक संपन्न

 व्यूरो प्रमुख के 0 के श्रीवास्तव 

एट जालौन  विकासखंड कोच के अंतर्गत आने वाले ग्राम मवई ( एट ) में आज गांधी महिला ग्राम संगठन की बैठक विकास खंड कौच से आए हुए ब्लॉक मिशन मैनेजर प्रवीण कुमार जैन एवं माया आई पी आर पी के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई 

 ज्ञात हो ब्रांच मिशन मैनेजर प्रवीणकुमार जैन ने उक्त बैठक के दौरान समूह में समय से ऋण वापसी, सीसीएल, बचत एवं ससमय से बैठक ब स्वास्थ्य सखी एवं लॉकप ऐप इत्यादि कार्यों के लिए निर्देशित करते हुए बैठक संपन्न हुई 

 इस मौके पर ब्लॉक मिशन मैनेजर प्रवीण कुमार जैन एवं व श्रीं मती माया देवी आई पी आर पी,समूह सखी,स्वास्थ्य सखी, मनरेगा मेट, बैंक सखी, सहित 0 6 समूह की दर्जनों महिलाऐ मौजूद रही

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow