स्थगन आदेश के बाबजूद भी जबरिया निर्माण करने का लगाया आरोप
कोंच(जालौन) मुहल्ला गांधी नगर निवासी हाल निवास एल-2/173बी डी डी ए फ़्लैट कालका जी नई दिल्ली ओमप्रकाश स्व अयोध्या प्रसाद ने दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरा व मेरे बड़े भाई बिजय सिंह निवासी गांधी नगर का मकान नम्बर 979 के उत्तरी पूर्वी अंश भाग का एक पक्का मकान है घटना दिनांक 9 अप्रैल 2024 दोपहर की है जब मै अपने मकान पर पहुंचा तो देखा कि गजेंद्र सिंह व जीतेन्द्र सिंह पुत्रगण स्व राजेन्द्र सिंह निरंजन अपने साले राज कपूर पुत्र स्व शोभाराम निरंजन निवासी भदेवरा एवं 8/10 मजदूरों को लेकर तोड़ फोड़ करने पर आमादा थे जिस पर मैने माननीय सिविल जज जूनियर डिवीजन के यहां स्टे का मुकद्दमा नम्बर 85/2024 ओमप्रकाश आदि बनाम गजेंद्र सिंह आदि दायर किया है जिसमें न्यायालय द्वारा मकान में तोड़ फोड़ करने व वैधानिक कब्जे में बाधा करने से मना किया गया है छुट्टियों के उपरांत दिनांक 15 अप्रैल 2024 को प्रातः 8 बजे जब मै मकान पर पहुंचा तो देखा कि उक्त लोग अवैध रूप से कब्जा करके निर्माण कर रहे है जिन्हें मना करने पर वह गाली गलौच कर झगड़े पर आमादा हो गए ओम प्रकाश ने एस डी एम से उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?