जादूगर जे कुमार के हैरतअंगेज करबत को देखने के लिए जुट रही भीड़
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन)। जनपद जालौन के मुख्यालय उरई के रेलवे स्टेशन माल गोदाम के सामने स्थित अनुराधा टाकीज में पिछले पांच अप्रैल से जादूगर जे. कुमार के हैरतअंगेज करतब को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई देखी जा रही है।
जादूगर जे. कुमार को शो देखकर आने वाले दर्शक कुलदीप गोस्वामी, रामबाबू, प्रेमबाबू, किशोरीशरण के अलावा महिला दर्शक आरती देवी, सुमन देवी, रीता, मीना आदि ने बताया कि शहर में अभी तक कई जादूगर शो हो चुके है।लेकिन इस बार लगे जादूगर के शो में संगीतमय ध्वनि के साथ दिखाये जा रहेआइटमों में बाटर आँफ इंडिया, मनुष्य के शरीर को अंग-भंग करना, वस्तुओं को गायब कर देना, अचानक मंच पर हेलीकॉप्टर लाना, किशोरी को गायब कर देना आदि आशचर्य में डाल देने वाले कार्यक्रमों के प्रर्दशन किये जाने से साबित होता है कि जादू एक कला है जिसके बारे में जानकारी हासिल करना अतयंत आवश्यक है।फिलहॉल नगर में जादूगर जे. कुमार का मनोरंजन आम जनता के लिए उत्तम साधन बना हुआ है।
What's Your Reaction?