छोटे छोटे बच्चों द्वारा कृष्णलीला का अद्भुत कार्यक्रम किया आयोजित

कोंच (जालौन) नगर के मोहल्ला गोखले नगर में स्थित न्यू कुशवाहा लॉज के पास कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन रविवार की देर रात करीब 11:00 बजे भक्ति का एक अलग ही नजारा देखने को मिला यहां छोटे-छोटे बच्चों को कृष्ण और राधा बनाया गया वही श्री कृष्ण ने मटकी भी फोड़ी और गोकुल-बरसाना जैसी तस्वीरे सामने आई, इस विशेष कार्यक्रम को देखने के लिए इलाके की दर्जनों महिलाएं और लोग एकत्रित हुए और उन्होंने इस कृष्ण लीला का भरपूर आनंद उठाया और माहौल भक्ति में हो गया इलाके के रहने वाले छोटे बच्चे कर्तव्य को भगवान श्री कृष्णा बनाया गया जबकि छोटी सी मासूम बच्ची तनवी को राधा बनाया गया था फिलहाल इलाके में लोगों ने इस कृष्ण लीला के अद्भुत नजारे का आनंद उठाया है
इस मौके पर मुहल्ले के बच्चे रौनक ,रानू अनमोल पूर्व गोपाल जी हर्षित अभय अनमोल श्रीवास्तव दिव्यांशु कुनाल मयंक राज हरषु सहित मुहल्ले के युवा विवेक राठौर अमित जयप्रकाश किशन सहित मोहल्लेवासी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






