मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

Apr 18, 2024 - 18:23
 0  32
मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला बलरामपुर । लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लिए वोटरों को प्रेरित करने की मुहिम तेज़ हो गई है। गुरुवार को उतरौला तहसील स्तरीय मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व उपजिलाधिकारी उतरौला व जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने किया। रैली के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान को लेकर जागरूक किया गया। रैली में एम वाई उस्मानी इण्टर कॉलेज, भारतीय विद्यालय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, एच आर ए इण्टर कॉलेज, एमानुएल चर्च इण्टर कालेज, राम तीरथ चौधरी कन्या इण्टर कालेज इमिलिया बनघुसरा, और स्कॉलर्स एकेडमी इण्टर कॉलेज के छात्र छात्राओं, प्रधानाचार्यों और शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। रैली प्रातः 8:30 बजे उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार एवं डीआईओएस गोविंद राम ने केंद्रीय कार्यक्रम स्थल एम वाई उस्मानी इण्टर कॉलेज उतरौला से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए तहसील उतरौला तक जाने के उपरांत पुनः एम वाई उस्मानी इण्टर कॉलेज में आकर समाप्त हुआ। रैली को जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम एवं उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार ने संबोधित किया। सभी ब्रांड एंबेसडर को अपने अपने क्षेत्र में कम मतदान हुए बूथ के लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। रैली में छात्र-छात्राओं ने जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए आधी रोटी खाएंगे मतदान करने जाएंगे,, स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान, सत प्रतिशत हो मतदान,, मम्मी पापा जल्दी जाओ, पहले मतदान करके आओ, आदि नारे लगाते हुए छात्र-छात्राओं ने लोगों को जागरूक किया है। इस अवसर पर माय उस्मानी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अबुल हासिम खान, भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कुमेश सरोज, श्री राम तीरथ चौधरी कन्या इंटर कॉलेज इमलिया बनघुसरा के प्रधानाचार्य एचडी वर्मा, व डायरेक्टर डॉ रमाकांत वर्मा,

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रियंका सिंह, स्कॉलर्स अकादमी के डायरेक्टर असलम शेर खान, एच आर ए इंटर कॉलेज प्रबंधक अंसार अहमद खान सहित अन्य कालेज के प्रिंसिपल मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow