ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Dec 22, 2023 - 17:29
 0  19
ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रोहित कुमार गुप्ता 

उतरौला बलरामपुर। विकास खंड गैड़ास बुजुर्ग के हाजी बेचू चौधरी पब्लिक स्कूल शाहपुर तप्पा बांक में युवा कल्माण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित ग्रामीण लीग खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार तिवारी एवं बीडीओ डॉ जितेंद्र नाथ दुबे ने फीता काट कर किया। एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी एवं वॉलीबॉल के खेल में प्रतिभागियों ने अपना जौहर दिखाया। सब जूनियर सौ मीटर बालक दौड़ में शनि निषाद एवं बालिका वर्ग में निशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में बांक भवानीपुर की टीम तथा कबड्डी सीनियर बालिका वर्ग में हाजी बेचू चौधरी पब्लिक स्कूल की टीम विजई रही। विजेता खिलाड़ियों को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार तिवारी व खंड विकास अधिकारी डॉ जितेंद्र नाथ दुबे ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि राजेश कुमार तिवारी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विकासखंड की छिपी प्रतिभाएं आगे निकलते हैं। इस दौरान हाजी बेचू चौधरी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद हुसैन एवं प्रधानाचार्य समीउल्लाह चौधरी ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।

क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनवीर ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे।

अध्यापक शिवप्रसाद वर्मा, रामसूरत भारती, शिव शंकर, तसनीम फातिमा, उमेश कुमार, पीआरडी जवान जितेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, शिवनारायण, पीटीआई शिवकुमार गुप्ता, तौफीक अली का कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow