हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
कोंच(जालौन) हिन्दू पंचांग के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर मनाया जाता है क्योंकि माता सीता ने हनुमान जी को अजर अमर होने का बरदान दिया था इस लिए उक्त तिथि को जयंती की जगह जन्मोत्सव कहना उचित है इसी को लेकर दिन मंगलवार को नगर के कैलिया रोड स्थित दोहर मन्दिर गढ़ी स्थित प्राचीन मन्दिर गुद रिया हनुमान मंदिर धनुतालाब स्थित लंकेश्वर मन्दिर शम्भूसाह मन्दिर नझाई के हनुमान मंदिर उरई रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मन्दिर भुंझरया हनुमान मंदिर आदि हनुमान मन्दिरों पर तमाम अनुष्ठानों सहित हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें व्रह्म महूर्त से ही मन्दिरों के पुजारियों द्वारा प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त अजर अमर हनुमानजी का अनुष्ठान प्रारम्भ किया गया और नवीन चोला सहित पुष्प बस्त्र सुगन्ध आदि भेंट की गई इसके उपरांत पूजन अर्चन कर हवन करते हुए उन्हें भोग लगाया गया और प्रसाद बितरण किया गया वहीं हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह से ही दर्शनार्थियों का तांता मन्दिरों पर लगना शुरू हो गया जहां भक्तों ने हनुमान चालीसा सुंदर कांड का पाठ करते हुए उनकी आराधना की वहीं दोहर मन्दिर पर दोहर कमेटी द्वारा हनुमान जन्मोत्सव मनाते हुए भण्डारे का आयोजन किया गया इस दौरान पुजारी कमलेश दुबे अंजनी दुबे समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी आनंद दुबे बिनय बाजपेयी लला वाजपेयी अनिल नगाइच धर्मेंद्र ववेले अखलेश दुवे अमरेंद्र दुबे गंगाराम स्वर्णकार साकेत मिश्रा श्रीराम सोनी पिंकेश शुक्ला पप्पू शुक्ला सुधाकर चतुर्वेद वृज किशोर पिपरैया हिमांशु वाजपेयी सन्तोष तिवारी समीर दुवे अनुज नगरिया सहित तमाम हनुमान भक्त मौजूद रहे।
What's Your Reaction?