आंगनवाड़ी केन्द्रों पर चलाया गया बिशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान

Apr 23, 2024 - 17:33
 0  28
आंगनवाड़ी केन्द्रों पर चलाया गया बिशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान

कोंच(जालौन) सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियन्त्रण अभियान एवं दस्तक अभियान दिनांक 10 से 30 अप्रैल के बीच चलाया जा रहा है जिसमें संचारी रोग की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करते हुए नियमित रूप से हाँथ धोना और घर पर स्वच्छता बनाये रखना आदि के वारे में बताया गया और टीकाकरण भी किया जाना है जिसमें एच आई बी हेपेटाइटस ए बी और सी खसरा इन्फ्लूएंजा कोरोना वायरस और रक्तजनित संक्रमण आदि संचारी रोग के अंतर्गत आते है इसी को लेकर दिन मंगलवार को बिकास खण्ड के ग्राम कूँडा पड़री पन्यारा सिमिरिया कैथी दिरावटी भदारी चमर्सेना आदि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर संचारी रोग नियन्त्रण की रैली निकाली गई और लोगों को उसके बचाव के उपाय बताते हुए उन्हें जागरूक किया इस दौरान आंगनवाड़ी शान्ति देवी रचना निरंजन सीमा सचान राज कुमारी रंजना सीमा निरंजन राम मंजनी किरन देवी सहित बच्चे मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow