बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता पर्चियों का करेंगे वितरण-जिला निर्वाचन अधिकारी

Apr 24, 2024 - 17:53
 0  79
बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता पर्चियों का करेंगे वितरण-जिला निर्वाचन अधिकारी

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी (जालौन) जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदाता सूचना पर्चियों एवं वोटर गाइड के वितरण के संबंध में बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाता सूचना पर्चियों का समय से मुद्रण कर लिया गया है तथा उन्हें वितरण हेतु सम्बन्धित बीएलओ को समय पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

मतदाता सूचना पर्चियों के साथ-साथ वोटर गाइड के वितरण की कार्यवाही भी की जा रही है।

मतदाता सूचना पर्ची, पंजीकृत प्रत्येक मतदाता को तथा वोटर गाइड प्रत्येक घर के मुखिया को वितरित किया जाएगा। मतदाता सूचना पर्ची एवं वोटर गाइड किसी को बल्क में नही दी जाएगी। मतदाता सूचना पर्चियों एवं वोटर गाइड के वितरण के बारे में राजनैतिक दलों को वितरण की तिथियों से सम्बन्धित समय सारिणी उपलब्ध करायी जाएगी। मतदाता सूचना पर्ची एवं वोटर गाइड के वितरण में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा व्यवस्थित ढंग से उसकी प्राप्ति रखी जाए। वितरण की सूचना प्रति दिन बूथवाइज एकत्रित किया जाना है तथा विधानसभावार गूगल शीट पर प्रतिदिन भरा जाना है। प्रत्येक मतदाता सूचना पर्ची पर बीएलओ के हस्ताक्षर आवश्यक हैं। बीएलओ द्वारा मतदाता सूचना पर्ची एवं वोटर गाइड के वितरण की कार्यवाही पूर्ण किए जाने संबंधी इस आशय का प्रमाण-पत्र निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दिया जाएगा कि संबंधित मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची का वितरण कर दिया गया है और वितरण रजिस्टर पर मतदाता के हस्ताक्षर /अंगूठे के निशान ले लिए गए हैं। इसी प्रकार सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदाता सूचना पर्ची एवं पर्ची वितरण रजिस्टर की रैण्डम जांच किए जाने और वितरण के कार्य को ठीक पाये जाने संबंधी प्रमाण-पत्र निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदाता सूचना पर्ची के वितरण के संबंध में यह प्रमाण-पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया जाएगा कि सभी बीएलओ से प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लिए गए हैं कि उनके द्वारा मतदाता सूचना पर्चियों का वितरण सम्बन्धित मतदाताओं को कर दिया गया है।बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूचना पर्चियों एवं वोटर गाइड का वितरण करेगें।

यदि आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि में मतदाता सूचना पर्चियों एवं वोटर गाइड के वितरण में कठिनाई आ रही हो तो उसके लिए अतिरिक्त कर्मी लगाकर कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सेक्टर आफिसरों द्वारा रैण्डम आधार पर मतदाता सूचना पर्चियों एवं वोटर गाइड के वितरण की जांच की जाएगी तथा मतदाता सूचना पर्चियों के रजिसटर से यह भी सत्यापित किया जाएगा कि सभी पर्चियां वितरित कर दी गयी हैं। मतदाता सूचना पर्ची एवं वोटर गाइड मतदान तिथि से 05 दिन पूर्व वितरित हो जानी है। वितरण के पश्चात् सम्बन्धित रजिस्टर मतदान दिवस से 03 दिन पूर्व बीएलओ द्वारा ईआरओ को जमा किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow