डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से किया कारागार की बैरकों का निरीक्षण

Apr 24, 2024 - 17:56
 0  58
डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से किया कारागार की बैरकों का निरीक्षण

अमित गुप्ता

उरई जालौन

उरई (जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने संयुक्त रूप से जिला कारागार में विभिन्न बैरकों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं एवं सुविधाओ के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाए। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि कारागार परिसर में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक एवं गैरकानूनी सामान न पहुंचे इसके लिए विशेष निगरानी रखी जाए। पुलिस अधीक्षक ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल के अन्दर किसी भी दशा मे मोबाइल का प्रवेश न होने पाये इस हेतु रोस्टर बनाकर चेंकिग अभियान चलाकर चेक किया जाये, इसके अतिरिक्त महिला बन्दी गृह मे दी जा रही सुविधाओ की जानकारी ली।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक नीरज देव, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, नगर मजिस्ट्रेट अजीत जायसवाल, जेलर प्रदीप कुमार, उप जेलर तारकेश्वर सिंह सहित आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow