कोतवाली एट पुलिस एवं थाना रामपुरा पुलिस ने 0 1--01 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन पुलिस अधीक्षक आईपीएस डॉ ईराज राजा जालौन के की आज्ञा के अनुपालन में थाना क्षेत्र में अपराध रोकथाम अभियान के तहतआज वांछित वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे जनपद मे अभियान के क्रम में थाना रामपुरा पुलिस द्वारा 01 एवं थाना एट पुलिस द्वारा 01 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त
1-अभियुक्त मोहम्मद जुवैर पुत्र मोहम्मद वजीर निवासी मोहल्ला पाठकपुरा उरई थाना कोत0 उरई जनपद जालौन
2-अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र मंगली चमार निवासी ग्राम लिटावली थाना रामपुरा जनपद जालौन
What's Your Reaction?






