बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलों के हुए नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर दर्जनों सपाई पहुंच कलेक्ट्रेट

रिर्पोटर नीरज निगम उरई जालौन
उरई (जालौन) भारी बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसलों के हुए नुकसान का सर्वे कराये जाने एवं किसानों की क्षतिपूर्ति कराये जाने की मांग को लेकर आज सोमवार को दर्जनों की संख्या में सपाईयों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंटकर फसलों के नुकसान का सर्वे करवाये जाने की मांग उठाई। सपा प्रदेश सचिव प्रदीप दीक्षित के नेतृत्व में लोकसभा सीट से प्रबल दावेदार महेश शिरोमणि, जमालुद्दीन पप्पू, महिला जिलाध्यक्ष कुसुम सक्सेना, वीरेन्द्र सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद यादव, लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष लला यादव अमगुवां, नारायण दास अहिरवार, जीवन बाल्मीकि, प्रताप यादव बजरियां, रसीद बाबा, मुन्ना अंसारी, जुबैर आलम, कयूम करीमी, विधानसभा अध्यक्ष वेदप्रकाश यादव, शबीउददीन शहर उपाध्यक्ष उरई सहित दर्जनों की संख्या में सपाजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया कि जनपद जालौन में विगत फरवरी माह में हुई ओलावृष्टि और बारिश से किसान पूरी तरह से तबाह हो गया है और उससे उबर भी नहीं पाया था कि 02-03 मार्च को हुई अचानक भारी बारिश तथा ओलावृष्टि से पूरी तरह टूट गया है उसकी रबि की फसल पूरी तरह से तबाह हो गयी है। जिससे उसके खाने और जानवरों के चारे तक की ब्यवस्था खराब हो गयी है तथा रोजीरोटी की तलाश में पलायन के लिए मजबूर हो गया है।सपा नेताओं ने मांग की है कि जनपद में तहसीलवार सक्षम अधिकारियों की टीम बनाकर सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलवाया जाये जिससे जनपद के किसानों का पलायन रुक सके।
What's Your Reaction?






