अज्ञात कारणों के चलते महिला फांसी पर झूली, ससुराली जन फरार

उरई, जालौन। मुहल्ला नया पटेल नगर निवासी 25 वर्षीय स्नेहा सोनी पत्नी शिवकुमार सोनी की गुरुवार दोपहर घर में थी। इसी दौरान वह कमरे में गई और उसने फंदा लगा लिया। जब घर के लोग उसके कमरे में पहुंचे तो वह फंदे पर लटकी थी। इस पर लोगों ने मुहल्ले वालों की सहायता से उसे नीचे उतारा और इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि उसका पति शिवम कुमार कहीं बाहर रहता है। उसकी शादी को चार साल हुए थे और उसका मायका कोंच में है। थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने बताया कि पारिवारिक कलह की वजह से विवाहिता ने खुदकुशी की है। घर पर जांच के लिए गया था लेकिन ससुरालीजन ताला डालकर भाग गए हैं। मायके पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
What's Your Reaction?






