न्यायालय के आदेश पर आधा दर्जन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) धोखाधड़ी तथा फर्जीबाड़ा करके पुश्तैनी जमीन को हड़पने का प्रयास करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर आधा दर्जन नामजद लोगों के खिलाफ कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
वादिनी सुमन पत्नी स्व. रामप्रकाश गुप्ता निवासी मुहल्ला रावगंज कालपी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया कि वादिनी सेवानिवृत्त शिक्षिका है तथा पति रामप्रकाश गुप्ता स्वतंत्रता सेनानी थे। प्रार्थिनी के पति के मृत्यु 19-10-21 को हो गई थीं। पति के मृत्यु के बाद प्रार्थिनी तथा प्रार्थिनी के पुत्र विश्वजीत के नाम खेती की जमीन राजस्व प्रपत्र प.क. 11 खतौनी में दर्ज हो गई थी। इसके बाद न्यायालय कालपी तहसीलदार के न्यायालय में आरोपियों द्वारा फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत करके जमीन को हड़पने का प्रयास किया गया। इसकी शिकायत वादिनी पहले कोतवाली पुलिस से की लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायिक मजिस्ट्रेट कालपी के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली कालपी में आरोपियों गणेशशंकर गुप्ता पुत्र पन्नालाल गुप्ता जानकीपुरम लखनऊ, अशोक कुमार पुत्र पन्नालाल निवासी पटेल नगर उरई, कृष्ण स्वरूप, शिव कुमार, राम कुमार पुत्रगण भगवानदास निवासी मोहल्ला कागजीपुरा कालपी तथा राममूर्ति के विरुद्ध 420/468/471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






