अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई यमुना में चलांग,12 घंटे बाद मिला शव

कालपी,जालौन। बुधवार देर शाम एक युवक ने यमुना पुल से नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार सुबह नदी से बाहर निकाला जा सका। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, नगर के मोहल्ला दमदमा निवासी ट्रेलर्स कारोबारी फहीम का 21 वर्षीय पुत्र बुंदू अंसारी बीते कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। बुधवार की देर शाम वह घर से निकला और यमुना पुल पर पहुंचकर चप्पल उतारकर नदी में छलांग लगा दी।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की, लेकिन रातभर तलाश जारी रहने के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे गोताखोरों ने युवक का शव यमुना नदी से बरामद कर लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की मौत की सूचना से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। मोहल्ले में भी मातम छा गया।
What's Your Reaction?






