बनास डेरी के द्वारा बैठक कर किसानों को जागरूक कर किया गया पुरस्कृत
वीरेंद्र सिंह सेंगर
अजीतमल औरैया। जनपद के अजीतमल क्षेत्र के हैदरपुर गांव में बनास डेरी (अमूल) के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। बताते चलें कि इस महत्वपूर्ण बैठक में बताया गया कि बनास डेयरी दुग्ध उत्पादन के उत्थान हेतु दृण संकल्पित है, उक्त उदगार हैदरपुर समित के अध्यक्ष बृजेश तिवारी ने व्यक्त किये हैं, उन्होंने किसान भाइयों से कहा कि वह अधिक से अधिक मात्रा में दूध लाकर अधिक से अधिक लाभ कमाएं, समित के सचिव सुवीर कुमार त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छ और बर्तन साफ कर दूध लाएं, स्वछता ही बनास डेरी की पहचान है, इस मौके पर किसानों को बाल्टियां वितरित कीं गईं, जिसमे गोविंद,अभिषेक, शशिवेंद्र,सतेंद्र ,प्रतीक,नवीन, आशा देवी, सीताराम ,चिंतामन, कृष्ण कुमार ,राहुल,सहित सैकड़ों दुग्ध उत्पादक किसान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?