नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए खोदे गए गड्ढे बन गए परेशानी का सबब

May 2, 2024 - 18:26
 0  64
नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए खोदे गए गड्ढे बन गए परेशानी का सबब

 अमित गुप्ता

 उरई जालौन

 

उरई/जालौन नमामि गंगे प्रोजेक्ट में सड़कों पर बिछाए जाने वाले पाइप लाइनों का कार्य किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को लेकर किए जा रहे पूरे जिले में पाइप बिछाने का काम किया जा रहा है। जिसके लिए जिले में सभी गली मोहल्लों व ग्रामीण क्षेत्रों में गड्ढे खोदे जा रहे हैं, लेकिन यह गड्ढे अब ग्रामीणों को परेशानी का कारण बनने लगे हैं। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला कदौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चमारी का है जहां लोगो का गुस्सा सड़क में गड्ढे आरसीसी पर फैल रहा पानी से परेशानी हो रही है। जहां नमामि गंगे प्रोजेक्ट के विरोध में ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। और ग्राम चमारी के ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया की 

 नमामि गंगे के इस प्रोजेक्ट कार्य हो जाने के बाद नल की टोटी नही लगाई गई जिससे सड़को पर पानी रोज हजारों लीटर बर्बाद होता और सड़के खराब हो रही है! स्कूल जाने वाले बच्चों सही पूरे गांव के लोगो को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है! कई ग्रामीणों ने नमामि गंगे के प्रोजेक्ट कार्य का विरोध जताते हुए कहा है कि एक तरफ सरकारी कर्मियों द्वारा सड़को का निर्माण कार्य किया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ नमामि गंगे के प्रोजेक्ट में बने हुए सड़को को तोड़ कर कई महीनों तक छोड़ दिया जाता है। शिवराम का कहना है कि गांव में पानी की टंकी से गांव में सभी नालों का कनेक्शन कर दिया गई लिकन नालों में टोटी नही लगाई गई है! फूलसिंह का कहना है!यदि कोई गंभीर रोग से ग्रसित हो और उसे एम्बुलेंस की जरूरत पड़े तो इन गड्ढो की वजह से मरीज घरो में ही उचित इलाज के अभाव में बीमार पड़ा रहता है! और स्कूल जाने वाले बच्चों को आरसीसी पर फैला पानी कभी भी दुर्घटना का सबक सब सकता है!व इन गड्ढो की वजह से कई हादसे भी होते रहते है।

 प्रधान ब्रजेश गौतम का कहना है कि प्रोजेक्ट कार्य को करने वाले लोग गड्ढो को खोदकर कई महीनों तक यूंही आरसीसी खजड़ा पपाई लाइन डालकर कर चले गए, लेकिन नालों में टोटी नही लगाई गई जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है! हालहिं कि बात करे तो सरकार द्वारा सख्त निर्देशो में कहा गया था कि जिस प्रोजेक्ट में सड़कों को खोदकर छोड़ा गया है! पहले उसकी मरम्मती का कार्य होना चाहिए बावजूद इसके सड़को को खोदकर प्रोजेक्ट के कर्मी आदेश की अवहेलना करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान अरविन्द पाल सिंह शिवराम फूलसिंह भूरी इमरतलाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow