नगरपालिका की सफाई ढोल में पोल,मंदिर के बगल में गन्दगी से पटा नाला

May 2, 2024 - 18:28
 0  53
नगरपालिका की सफाई ढोल में पोल,मंदिर के बगल में गन्दगी से पटा नाला

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता

कालपी (जालौन) स्वच्छ भारत मिशन के तहत कालपी नगर पालिका फेल नजर आ रही है। नगर के प्राचीन पंचपिण्डा देवी मंदिर के बगल में बना हुआ नाला गंदगी से पटा पड़ा हुआ है। नगर पालिका कालपी में लगभग 180 सफाई कर्मी की नियुक्ति है, जिसमें ठेकेदारी एवं आउटसोर्सिंग के साथ कुछ सरकारी वेतन भोगी भी सफाई कर्मियों की भी नियुक्ति की गई है लेकिन फिर भी नगर पालिका के कर्मचारियों का कालपी नगर में बने हुए नालों की ओर ध्यान नहीं जा रहा है। कालपी में ज्यादातर नाले गंदगी से पटे पड़े हुए हैं। कालपी में लगभग 10 से 12 बड़े नाले हैं बाकी छोटी-छोटी नालियां भी अलग-अलग वार्डों में हैं लेकिन इन सफाई कर्मचारियों के द्वारा ना तो नालों की सफाई की जाती है और ना ही वार्ड में बनी हुई नालियों की समय समय पर सफाई होती है। बरसात के मौसम में इन नाली एवं नालों का जब पानी रुक जाता है तभी नगर पालिका के कर्मचारी इस ओर ध्यान देते हैं। इसी प्रकार नगर के प्राचीन पचपिंडा देवी मंदिर के बगल में बना हुआ नाला गंदगी से पटा पड़ा हुआ है वहां पर रहने वाले मनीष, सिंटू दीपू, वीरेंद्र, अमर सिंह आदि लोगों ने बताया कि इस नाले में लगभग आधे शहर का पानी आता है और यह पानी इस नाले के माध्यम से सीधे यमुना में जाता है लेकिन इस नाले की सफाई नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा महीने दो महीने में एक बार की जाती है और जरा सी भी बरसात होने पर इस नाले का पानी ऊपर से निकलने लगता है और अधिक बरसात होने पर यह गंदा पानी हम लोगों के घरों में प्रवेश कर जाता है, जिससे हमारे घरों में गंभीर बीमारियां फैलती हैं। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अवनीश शुक्ला का कहना है कि नगर के सभी नालों की सफाई की जा रही है साथ में वार्ड में बनी हुई नालियों की भी सफाई की जा रही है बहुत जल्दी सभी नाले की सफाई कर्मचारियों के द्वारा सफाई करवाई जाएगी।

फोटो - पचपिण्डा देवी मंदिर के पास कूड़े से पटा नाला

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow