मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओ एवं बालिकाओं को किया जागरूक

Sep 29, 2024 - 06:53
 0  30
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओ एवं बालिकाओं को किया जागरूक

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन

उरई जालौन   उत्तर प्रदेश शासन की मनसा अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान के नेतृत्व मेंआज दिनांक 28 सितंबर 2024 को थाना थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना डकोर पुलिस एंटी रोमियो ने थाना क्षेत्र के ग्राम जैसारी कला में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थाना डकोर एंटी रोमियो गठित महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा “मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु थाना डकोर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जैसारी कला विद्यालय बेत्रवती इंटर कॉलेज मे महिलाओं/बालिकाओं को पुलिस और सरकार की तरफ से महिलाओं के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं आदि की जानकारी दी गईं । महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102 एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारे जानकारी देते हुए 24 घण्टे पुलिस सहायता प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों, जरूरी सूचनाओं, कल्याणकारी योजनाओं एवं महिला सुरक्षा संबंधी जानकारियों सहित बुकलेट/पैम्पलेट आदि भी वितरित किये गए इस मौके पर उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह हल्का प्रभारी जैसारी कला एवं महिला आरक्षी मधु व हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार एवं विद्यालय परिवार मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow