मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

May 4, 2024 - 17:24
 0  6
मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

कोंच(जालौन) गल्ला मंडी स्थित शैक्षणिक संस्था सरस्वती विद्या मंदिर में यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर मीडिएट मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ आलोक निरंजन रहे अतिथियों ने सर्व प्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की वहीं कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्यो द्वारा आये हुए अतिथियों का वैच अलंकरण कर स्वागत किया गया वहीं सीओ उमेश कुमार पांडेय व ड़ॉ आलोक निरंजन ने मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया वहीं समारोह को सम्बोधित करते हुए सीओ ने मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थियों को जीवन में अच्छे पद या मुकाम पर पहुंचना है तो उन्हें कोई लक्ष्य निर्धारित करना होगा और उसे प्राप्त करने के लिए कड़ा परिश्रम करना होगा और बच्चों को अनुशासन में रहकर अपने माता-पिता व गुरुजनों की आज्ञा का पालन करना चाहिए इसी कड़ी में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ आलोक निरंजन ने बोलते हुए

कहा कि जीवन एक पड़ाव है जब आप एक स्तर पर पहुंचते हैं तो दूसरा स्तर शुरू हो जाता है लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए परिश्रम, अनुशासन, धैर्य एवं समय प्रबंधन के मूलमंत्र को अपनाना जरूरी है 25 वर्ष की आयु तक ये सभी चीजें बहुत महत्वपूर्ण होती हैं उन्होंने कम नंबर पाने वाले बच्चों से कहा कि निराश होने की आवश्यकता नहीं है फिर से मेहनत करें जीवन में आगे बढ़ने के बहुत मौके हैं उन्होंने अपनी ओर से विद्यालय के गरीब छात्रो को इक्कीस हजार रुपये उन बच्चों की स्टेशनरी के लिए देने की बात कही संचालन आचार्य राजेन्द्र दुबे ने किया अंत मे प्रधानाचार्य एन डी जोशी ने आभार व्यक्त किया इस मौके पर आनन्द समरया सीताराम प्रजापति, प्रोफेसर वीरेंद्र निरंजन 

अवध नरेश विनय निरंजन संजीव मिश्रा शिवराम सिंह शिवम पटेल भूपेंद्र कुशवाहा विनय झा कुलदीप सोनी नीरज चंदेल राजीव अग्रवाल विनोद चँसोलिया नरेश परनाम विवेक तिवारी सहित लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow