नगर पालिका अध्यक्ष ने पार्क व सी सी रोड का किया भूमि पूजन
कोंच (जालौन) नगर के सर्वांगीण विकास के लिए पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता लगातार लगे हुए हैं और हर एक बिकास का कदम नगर को चार चांद लगाने का कार्य कर रहा है इसी कड़ी में दिन रबिवार को पालिकाध्यक्ष ने बार्ड सभाषद प्रतिनिधि गौरब तिवारी के साथ मुहल्ला मालवीय नगर वार्ड नम्बर दो स्थित पालिका पार्किंग यार्ड से गौशाला मोड तक सी सी रोड निर्माण का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य को गति प्रदान की इस सी सी रोड से आवागमन के लिए समुचित सुविधा उपलब्ध होगी और आये दिन जल भराव की समस्या से लोगों को निजात भी मिलेगी वहीं पालिका अध्यक्ष द्वारा भीड़ भाड़ की जिंदगी से सुकून के पल प्राप्त करने के लिए एवं बच्चों को खेलने कूंदने के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सुविधाओं से सुसज्जित सुंदर पार्क की भी आधार सिला कांशीराम कालौनी में रखकर भूमि पूजन करते हुए निर्माण कार्य को हरी झंडी प्रदान की उन्होंने बताया कि यह पार्क स्थानीय लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है और इस सुविधा का लाभ स्थानीय लोगों को जल्द ही मिलेगा इस दौरान सभाषद प्रतिनिधि नरेश कुशवाहा कवि सन्तोष तिवारी इं.राजीब रेजा मयंक मोहन गुप्ता सहित वार्ड वासी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?