पूर्व सैनिकों की मासिक मीटिंग संपन्न
वीरेंद्र सिंह सेंगर
इटावा। आज दिनांक 5 मई को पूर्व सैनिकों की मासिक बैठक संगठन के जिलाध्यक्ष श्री प्रताप सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में संगठन के उपाध्यक्ष श्री विश्राम सिंह के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई इसमें अध्यक्ष महोदय ने कुछ खास बातों पर प्रकाश डाला।
ज्ञात हो कि सबसे पहले पिछली बैठक में बनी नई कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी उसके बाद सीईऐ के बढ़े हुए रेट पर चर्चा की तथा ईपीसीएच के इलाज की नई योजना को बताया और सुझाव दिया कि किसी के दुख में सामिल जरूर होना चाहिए जिस संगठन की प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो रही है इसके लिए सभी को बहुत बहुत बधाई दी और संगठन को इसी तरह आगे बढ़ाने की पहल की, वहीं कैप्टन सुरेश सिंह ने बताया कि संगठन में और सैनिकों को जोड़ने की आवश्यकता है तथा मिल कर रहने के कई फायदे भी हैं जिन्हें बताया गया, संगठन के कोषाध्यक्ष श्री नारायण सिंह ने बताया कि अपने जिले में जब कोई नए प्रशासनिक अधिकारी की पोस्टिंग होती है तो उन्हें फूल माला पहना कर स्वागत करना चाहिए जिससे अपने कार्यों में रुकावट पैदा न हो सके।
आज की इस बैठक में जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया, कैप्टन सुरेश सिंह, कैप्टन अनिल अवस्थी,कैप्टन शैलेन्द्र सिंह, राकेश यादव, हरपाल सिंह, राधा रमन, शिव शंकर सेंगर, उपेंद्र सिंह, उदय प्रताप सिंह, भगवानदास 'प्रशांत' विश्राम सिंह, नारायण सिंह, सोहन लाल, सर्वेश सिंह, सौरभ राजावत, शिव नरेश सिंह, तथा बहुत सारे पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?