भाजपा में शामिल होते ही हुआ मोह भंग मारी पलटी, सपा विधायक के समक्ष पुनः वापस हुए सपा में शामिल
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया। एक कहावत है कि सुबह का भूला शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहा जाता है। कुछ ऐसा ही माजरा उस समय प्रकाश में आया जब विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के कुछ पदाधिकारियों ने बहकावे में आकर समाजवादी पार्टी छोड़कर विगत दिनों अजीतमल में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जन जनसभा में शामिल हो गये थे। भाजपा ज्वाइन करने के बाद उन्होंने पश्चाताप किया, इसके साथ ही अखिल भारतीय महासभा के जिला अध्यक्ष, महिला जिला अध्यक्ष, सपा जिला महासचिव, दिबियापुर विधायक, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के समक्ष शुक्रवार की शाम समाजवादी पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया है। . विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा औरैया के पदाधिकारी एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि रमेश चंद्र शर्मा, मैथल शर्मा विश्वकर्मा समाज के जिला अध्यक्ष नाथूराम शर्मा व महिला जिला अध्यक्ष रानी शर्मा आदि विगत दिवस अजीतमल में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन भाजपा में जाने के बाद उन्होंने अपने को ठगा सा महसूस किया और शुक्रवार की शाम मोतीलाल शर्मा आरा मशीन वाले के पुत्र शैलेंद्र शर्मा के आवास पर उनके सहयोग से दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव, सपा जिला महासचिव ओमप्रकाश ओझा, अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकला महासभा के जिला अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा, विश्वकर्मा महासभा की महिला जिला अध्यक्ष रानी शर्मा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अनूप गुप्ता, सपा नगर अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, अजय तिवारी, कल्लू यादव बसंतपुर व गनेश सिंह के समक्ष शुक्रवार की शाम पुन: सपा में शामिल होने का ऐलान किया एवं अपनी आस्था जताई। उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ लोगों ने गुमराह कर दिया था। इसलिए वह भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन भाजपा में उन्होंने अपने आप को ठगा सा महसूस किया और समाजवादी पार्टी में निष्ठा के साथ रहने का संकल्प लिया। घर वापसी पर मौजूद लोगों ने घर वापसी पर दोनों पदाधिकारी का फूलमाला पहनकर भव्य स्वागत सम्मान किया एवं एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। समाजवादी पार्टी में पुन शामिल करने के लिए इसका श्रेय सपा महासचिव ओम प्रकाश ओझा एवं शैलेंद्र शर्मा को दिया जा रहा है्। घर वापसी करने पर स्वजातीय बंधुओं एवं पार्टी पदाधिकारियों द्वारा सपा में शामिल हुए दोनों पदाधिकारियों की प्रशंसा की जा रही है।
What's Your Reaction?