ग्राम खेरावर निवासियों ने सरकारी धन का फर्जीबाड़े का लगाया आरोप

May 6, 2024 - 17:40
 0  85
ग्राम खेरावर निवासियों ने सरकारी धन का फर्जीबाड़े का लगाया आरोप

कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम खेरावर निवासियों ने दिन सोमवार को जिला पंचायत राज अधिकारी को सम्बोधित एक पत्र उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को सौंपते हुए बताया कि हमारे ग्राम के प्रधान सावित्री देवी पंचायत मित्र महेंद्र सिंह व सचिव पवन द्वारा बगैर बिकास कार्य करबाए हुए सरकारी धन का बंदरबाट कर रहे हैं जिनमें तीन कैटिल सेड राजेश्वरी राम कुमारी और गुड्डी देवी को दिए गए हैं जो अपात्र हैं विकलांग आवास अपात्र बिनीता देवी पत्नी नरेश कुमार को दिया गया है वहीं सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन की मरम्मत व पुताई के लिए क्रमशः 11 लाख 46 हजार व 11 लाख 9 हजार 1 सौ 80 रुपये बिना कार्य कराए हुए निकाले गए वहीं रीबोर जल रोग बांध सोपिट का निर्माण आदि जैसे कार्य अपात्र एवं निर्माण बगैर धनराशि निकाल ली गयी है वहीं नरेगा का बिना कार्य के पैसा भी निकाला गया है ग्रामीणों ने।जिला पंचायत राज अधिकारी से प्रधान पंचायत मित्र व सचिव के खिलाफ जांच कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है इस दौरान राहुल कुमार संदीप कुमार बीरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow