स्वामी विवेकानंद ग्लोबल स्कूल में 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Apr 30, 2024 - 17:49
 0  75
स्वामी विवेकानंद ग्लोबल स्कूल में 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कोंच (जालौन) -नगर के चमरसेना रोड स्थित स्वामी विवेकानंद दा ग्लोबल स्कूल में अध्यापकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें दिल्ली सीबीएसई बोर्ड के द्वारा भेजे गए प्रशिक्षणदाता वेदपति तिवारी एवं लाफिंग बुद्धा एकेडमी की कीर्ति पसान ने स्कूल के शिक्षकों को बच्चों को नुपुन बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की बारीकियां बताई इस मौके पर बोलती हुई प्रशिक्षक कीर्ति पसान ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति के बारे में बताया सोशल एक्टिविटी स्पोर्ट्स एक्टिविटी स्पेशल कोर्स पर विशेष ध्यान रखे तथा डिफेंस स्पोर्ट्स उन्होंने आंकलन और मूल्यांकन में अंतर बताते हुए कहा कि इनक्रीज दा क्वालिटी और इवेल्युशन दा क्वालिटी को जज दा क्वालिटी बताया इस दौरान उन्होंने विभिन्न बारीकी बच्चों को पढ़ाने के लिए समझाई इस दौरान प्रधानाचार्य शांतनु डें प्रियारानी डें मिली नगाइच कशिश अग्रबाल विवेक पटेल ज्योति पाटकर आदि मौजूद रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow