50 हजार का इनामिया/अंतरराष्ट्रीय गौमांस तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

May 6, 2024 - 17:42
 0  143
50 हजार का इनामिया/अंतरराष्ट्रीय गौमांस तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोंच(जालौन) पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय ने दिन सोमवार को बताया कि दिनांक 21 दिसम्बर 2023 को एट पुलिस द्वारा बाहन चैकिंग के दौरान एट टोल प्लाजा के पास एक ट्रक कन्टेनर में 21 हजार किलो संदिग्ध मांस बरामद हुआ था जिसके प्रपत्र फर्जी थे जिसको पुलिस ने कब्जे में लेते हुए मुकद्दमा संख्या 210/23 धारा 420/467/468/471 आई पी सी में अभियोग पंजीकृत कर संदिग्ध मांस को पशु चिकित्साधिकारी द्वारा सैम्पलिंग कराकर परीक्षण हेतु भेजा गया था जिस पर गौमांस की पुष्टि होने पर उक्त मुकद्दमें में धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम तथा धारा 34 आई पी सी की बढोत्तरी की गई थी और अभियोग में अभियुक्त मुहम्मद जुबेर कुरैशी लगातार फरार चल रहा था जिस पर शासन द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था दिनांक 5 मई 2024 को एस टी एफ एवं थाना एट पुलिस की संयुक्त टीम ने फरार चल रहे मुहम्मद जुबैर पुत्र मुहम्मद लईक निवासी वृजपुरी एक्सटेंशन परवाना रोड थाना जगतपुरी ईस्ट दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया पूंछ तांछ में अभियुक्त मुहम्मद जुबैर ने बताया कि हम लोग गौमांस किशनगंज विहार से पैकिंग करके फर्जी दस्तावेज तैयार करके चेन्नई के रास्ते शिप के माध्यम से गल्फ देश वियतनाम दुबई कतर ओमान ईरान आदि देशों में गौमांस की बिक्री का व्यापार मेरे ही जी एस टी लाइसेंस से करते हैं उपरोक्त मुकद्दमें में पहले जनक शर्मा गुलजार लईक और मुहम्मद यूसुफ गिरफ्तार हो चुके है पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow