चोरी गयी मटर को पुलिस ने किया वरामद

कोंच(जालौन) खेड़ा चौकी के अंतर्गत बीते शुक्रवार की रात्रि में आयशर गाड़ी लगाकर चोरी से हारून पुत्र मुहम्मद यासीन निवासी मुहल्ला तिलक नगर की करीब 270 वोरियाँ हरी मटर अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे जिस पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई थी तभी पुलिस को पंचानन चौराहे पर लगे सी सी टी बी कैमरे में चोरों का सुराग का फुटेज मिला जिस पर जांच बढ़ाते हुए उपनिरीक्षक भीष्मपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ अभियुक्त मुहम्मद उमर पुत्र अजहर निबासी आजाद नगर व राजेन्द्र पांडेय पुत्र राधेश्याम पांडेय निबासी आकोली थाना आटा को यू पी 92 आर टी 0755 आयशर गाड़ी समेत 251मटर की बोरियां थाना आटा के कर्मचन्दपुर से बरामद कर ली पकड़े गए अभियुक्तों को धारा 457/380/411 में जेल भेज दिया।
What's Your Reaction?






