नरई की आग से पेड़ में लगी आग पेड़ भरभराकर गिरा सड़क पर

कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम पन्यारा के पास सड़क किनारे लगे जामुन के पेड़ में अचानक से आग लग गयी जिससे वह भरभराकर रोड पर आ गिरा जिसके कारण कोंच उरई मार्ग पर आवागमन वाधित हो गया जब इसकी सूचना पुलिस व बन बिभाग को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए और पेड़ को कटवाकर सड़क से हटवाया
मामला ग्राम पन्यारा के नजदीक का है जहां सड़क किनारे जामुन का पेड़ खड़ा था और पास में ही खेत मालिक ने अपनी पराली में आग लगा दी थी जो धीरे धीरे जलते हुए जामुन के पेड़ को भी अपने चपेट में ले लिया जो सुलगते सुलगते धू धू कर जलने लगा और अनायास ही सड़क पर जाकर धड़ाम हो गया जिससे कोंच उरई मार्ग अवरुद्ध हो गया रात्रि में ही आवागमन होने की सूचना सागर चौकी प्रभारी बलराम शर्मा व बन बिभाग के डिप्टी रेंजर हेमंत कुमार को मिली तो वह तत्काल ही मौके पर पहुंच गए और सड़क पड़े पेड़ को बड़ी मशक्कत के बाद कटवाकर सड़क से हटवाया तव कहीं जाकर आवागमन बहाल हुआ।
What's Your Reaction?






