श्रीमद् भागवत महापुराण के प्रारंभ से पूर्व निकाली गईं भव्य शोभा यात्रा

May 7, 2024 - 08:32
May 7, 2024 - 08:33
 0  225
श्रीमद् भागवत महापुराण के प्रारंभ से पूर्व निकाली गईं भव्य शोभा यात्रा

 जिला संवाददाता के0 के श्रीवास्तव जालौन 

 एट जालौन कोटरा थाने के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा छिरांवली मैं आज श्रीमद् भागवत महापुराण के प्रारंभ से पूर्व भव्य शोभा यात्रा यानी कलश यात्रा निकाली गई बताते चलें यह कलश यात्रा 6 मई 2024 सोमवार को कथा परीक्षित श्रीमती प्रियंका प्रधान पत्नी लखन सिंह फौजी द्वारा बड़े ही श्रद्धा भाव से 101 कलस माताएं बहने अपने सिर पर धारण कर धार्मिक भजन कीर्तन के साथ कलश यात्रा में चल रही थी और कलश यात्रा में सुंदर सुसज्जित असु ( घोड़े) यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे भव्य शोभा यात्रा में सुंदर सुसज्जित हंस पर कथा व्यास साध्वी पीतांबरा दीदी वृंदावन धाम यात्रा के मध्य विराजमान होकर चल रही थी इस शोभा यात्रा में सुंदर भजनों की धुनो के साथ श्रद्धालु भाव विभोर होकर नृत्य करते हुए जा रहे थे इस मौके पर प्रमुख रूप से नाथू दाऊ प्रदीप यादव व महावीर फौजी एवं दर्जनों ग्राम प्रधान व सैकड़ो ग्राम वासी एवं क्षेत्रवासियो ने सहभागिता की और उपस्थित रहे श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का विश्राम एवं हवन पूजन 12 मई 2024 रविवार व विशाल भंडारे का आयोजन 13 मई 2024 सोमवार को संपन्न होगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow