जिला निर्वाचन अधिकारी ने नवीन गल्ला मण्डी में चल रहे ईवीएम व वीवीपैट का किया निरीक्षण
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
उरई (जालौन) जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत 45-जालौन-गरौठा-भोगनीपुर के पांचवे चरण में दिनांक 20 मई 2024 को मतदान होने के क्रम में कालपी रोड नवीन गल्ला मण्डी में चल रहे ईवीएम व वीवीपैट की कमिशनिंग का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन का अक्षरशः अनुपालन किये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण करते समय मतदान पूर्व ईवीएम को पूर्णतया जांच कर तैयार करने संबंधी कार्यो का निरीक्षण किया तथा वेयर हाउस से मतदान कर्मियों को ईवीएम प्रदान करने तथा जमा कराने के संबंध में विस्तार से दिशा-निर्देश दिये। उक्त के अतिरिक्त ईवीएम के रख रखाव तथा सुरक्षा हेतु लगे सीसीटीवी कैमरों आदि का भी जायजा लिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, संबंधित एआरओ आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?