चुनाव प्रेक्षक प्रदीप गावड़े केशोराव ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
जिला संवाददाता के0 के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन सामान्य प्रेक्षक प्रदीप गावंडे केशोराव ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
मा0 सामान्य प्रेक्षक ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने रजिस्टर में अंकित निर्वाचन से संबंधित शिकायतों को दिखा, जिसमें प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम इफ्तिखार अहमद ने मा0 सामान्य प्रेक्षक को अवगत कराया कि सी- विजिल ऐप पर अब तक 15 शिकायतें दर्ज की गई, सी-विजिल ऐप के माध्यम से निर्वाचन संबंधी शिकायतों को प्राप्त कर उसका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया गया है। साथ ही कंट्रोल रूम पर अब तक 75 शिकायतें प्राप्त हुई जिन्हें समय अंतर्गत शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है।
इस अवसर पर सहायक प्रभारी कंट्रोल रूम कपिल शर्मा सहित कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?