अज्ञात कारणों के चलते नव विवाहिता ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त

उरई,जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक नवविवाहिता का शव कमरे में साड़ी के फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान 18 वर्षीय नंदनी के रूप में हुई है। जिसकी शादी बीते 7 फरवरी को ग्राम कपासी निवासी दीनबंधु कुशवाहा से हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, शादी के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था। दीनबंधु आंध्र प्रदेश में रहकर व्यवसाय करता है। हाल ही में वह अपनी पत्नी नंदनी को भी अपने साथ आंध्र प्रदेश ले गया था। दो दिन पहले ही दोनों साथ में अपने गांव कपासी लौटे थे।
शुक्रवार को दीनबंधु किसी जरूरी काम से कोंच गया हुआ था। इसी दौरान घर पर अकेली मौजूद नंदनी ने कमरे में साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कुछ देर बाद जब उसकी सास कमरे में पहुंची, तो नंदनी को फंदे पर लटका देख चीख निकल गई। घर में अफरा-तफरी मच गई और पूरे गांव में सनसनी फैल गई।परिवार के लोगों ने तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हल्का इंचार्ज सत्यभान सिंह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
नंदनी की मौत के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है और मायके पक्ष को भी सूचना दी गई है। गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। महज तीन महीने पहले शादी के बंधन में बंधी नंदनी की असमय मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
What's Your Reaction?






