भगवान परशुराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया

जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन आज ग्राम नावर में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया जिला पंचायत सदस्य जगम्मनपुर श्री राघवेंद्र पांडे ने सबसे पहले भगवान परशुराम की प्रतिमा पर फूल माला पहना कर आरती वंदना स्तुति की फिर पूरे गांव में विशाल रैली का आयोजन किया गया और क्षेत्र से आये ईंटों मंडल अध्यक्ष श्री योगेश तिवारी जी जितेंद्र तिवारी रानू देवरिया विधानसभा प्रभारी आनंद तिवारी रामकुमार चतुर्वेदी राजकुमार तिवारी प्रशांत मिश्रा आशुतोष चतुर्वेदी संजीव चतुर्वेदी नोरे महाराज ध्रुव शर्मा आकाश चतुर्वेदी गोपाल तिवारी छोटू दुबे काकू पहलवान राजीव शुक्ला अर्पित चतुर्वेदी नितिन तिवारी पवन तिवारी मंगल तिवारी के के व्यास भूरे चतुर्वेदी महेंद्र व्यास रत्नेश चतुर्वेदी भानु सोनी राजीव गुप्ता अभिषेक व्यास उन ग्रामीण मौजूद रहे
What's Your Reaction?






