सिद्ध बाबा मंदिर में श्रीराम महायज्ञ के प्रारंभ में निकली भव्य कलश यात्रा
जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई (जालौन) डकोर कस्बे में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे स्थित श्री सिद्ध बाबा मंदिर में श्रीराम महायज्ञ को लेकर बुधवार के दिन भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई । चिलचिलाती धूप में सैकड़ो की संख्या महिला और पुरुष जल यात्रा में शामिल हुए।कलश यात्रा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे होते हुए बेतवा नदी तट पर पहुंची जहां विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश में जल भरा गया। शोभा यात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा गांव के चारों तरफ परिक्रमा करते हुए सभी देव स्थानों पर जल चढ़ाकर वापस सिद्ध बाबा मंदिर स्थल पर पहुंच कर कलश यात्रा स्थापित कर दिया गया।कलश यात्रा के दौरान श्री 108 दयाराम दास जी महाराज त्यागी मंदिर महंत श्री श्री 108 ईश्वरदास जी महाराज ,राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता वृंदावन धाम निवासी पंडित श्री कृष्णा कांत शास्त्री छोटे कन्हैया, यज्ञाचार्य अश्विनी पाठक, कौशलदास ,सागर मुनि, बालक दास, विष्णु दास, मुक्त बाबा ,भूरे दास, चंद्रमादास और क्षेत्र के मुहाना, कुसमिलिया, बंधोली गांव के सैकड़ो संख्या में श्रद्धालु लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?