पटेल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 17 जोड़ों ने लिए सात फेरे

May 11, 2024 - 07:37
 0  75
पटेल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 17 जोड़ों ने लिए सात फेरे

झांसी -  अक्षय तृतीया पर टंडन गार्डन सीपरी बाजार झांसी में बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति झांसी द्वारा सामूहिक विवाह कन्या विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर पी निरंजन एवं अध्यक्षता कालका प्रसाद पटेल मुखिया ने की कार्यक्रम में 17 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ बुंदेलखंड के समस्त जिलों के जिला अध्यक्ष जिला महामंत्री और विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष महामंत्री एवं बिहार, गुजरात के अतिथि एवं विभिन्न जिलों के स्वजातीय बंधुओ ने सहभागिता की l कार्यक्रम का आयोजन/ संयोजक शिव शंकर पटेल केंद्रीय अध्यक्ष एल आर पटेल केंद्रीय महामंत्री जिला अध्यक्ष झांसी गोटीराम निरंजन व नंदकिशोर पटेल जिला महामंत्री विशिष्ट अतिथि टीकाराम पटेल, जानकी प्रसाद मुखिया, सुदेश पटेल संजीव पटेल, आनंद पटेल, लोकेंद्र पटेल पीतांबर पटेल, मनोज कुमार सचान किरण पटेल, गुड्डी रानी पटेल उषा सचान, शिव कुमार कटियार ललित पटेल, अरविंद पटेल हरप्रसाद पटेल डा प्रपाप सिंह उपस्थित रहे कार्यक्रम व्यवस्था में सक्रिय कार्यकर्ता महेंद्र पटेल मडगांव मुकेश सचान डॉ विक्रम पटेल सानंद सचान देवेंद्र पटेल लाखन पटेल बी एल पटेल, राघवेंद्र पटेल, धर्मेंद्र पटेल, लवलेश पटेल, स्केंद्र पटेल रंजीत पटेल, राम सजीवन निरंजन, निर्मल पटेल, सुनील पटेल, इंद्रपाल सिंह, अरविंद निरंजन, राजेंद्र पटेल, जीवन राम पटेल, दिनेश पटेल, दीपक पटेल, भानु पटेल, वासुदेव पटेल, पवन पटेल, तरुण पटेल, रवि पटेल, डॉ देवेंद्र पटेल, विजय पटेल, कौशल पटेल, अनूप पटेल, फूलचंद सचान, जयचंद सचान, डॉ आर के निरंजन, इंद्र कुमार सचान, डॉ सुरेश निरंजन, अमृतलाल निरंजन, जगत पटेल, उत्तम पटेल, मूरत पटेल प्रिया रंजन चरण सिंह पटेल, तेज सिंह पटेल, शिव प्रताप पटेल, गीता पटेल राजुल पटेल, अवधेश कुमारी पटेल, कुसुम पटेल, सौरभ पटेल, सरदार पटेल आर्मी के समस्त सदस्य एवं सभी प्रधान पूर्व प्रधान आदिल उपस्थित रहे मंच संचालन जितेंद्र पटेल, गोविंद पटेल एवं प्रमलेश निरंजन ने किया अंत में आभार शिव शंकर पटेल, एल आर पटेल, गोटीराम निरंजन एवं नंदकिशोर पटेल ने संयुक्त रूप से व्यक्त किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow