अंग्रेजी हुकूमत के समय बना गेस्ट हाउस को सबारने का कार्य तेज

May 12, 2024 - 18:13
 0  75
अंग्रेजी हुकूमत के समय बना गेस्ट हाउस को सबारने का कार्य तेज

जिला संवाददाता

 अमित गुप्ता  

कालपी (जालौन ) 

कालपी/जालौन अंग्रेजी हुकुमत के समय बना कालपी का पीडब्लूडी गेस्ट हाउस को सजाने और सवारनें का काम तेजी से चल रहा है तथा कानपुर झांसी के मध्य बना इकलौता विश्राम गृह को जिलाधिकारी जालौन के निर्देश लाखों रुपये खर्च कर हाईटेक रूप दिया जा रहा है। बुन्देलखण्ड के प्रवेश द्वार कालपी में झांसी की रानी के मंत्रणा स्थल के समीप स्थित पीडब्लूडी का गेस्ट हाउस जोकि अंग्रेजों के शासनकाल में निर्मित कराया गया था तथा बीच-बीच में इसका रख रखाव पीडब्लूडी विभाग द्वारा कराया जाता रहा है लेकिन बीते माह कालपी में आयोजित हुये सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी जब वहां विश्राम के लिये गये तो वहां गेस्ट हाउस की स्थित जर्जर देख जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय को इसे हाईटेक तरीके से सुसज्जित करने को कहा था। जिलाधिकारी जालौन ने तत्काल प्रभाव से सामान्य लोकसभा चुनांव निर्वाचन के पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होने के चलते चुनांव परिवेश्रक की रूकने की सम्भावना को देखते हुये तेजी से काम कराने के निर्देश मिलते ही पीडब्लूडी विभाग के ऐई विजय कुमार गौड ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गेस्टहाउस का रिनोवेशन का कार्य तेजी से चल रहा है तथा बिल्डिंग की मरम्मत के अलावा फाल सीलिंग,दरवाजा,कूलर,पखां,एसी,बाथरूम,सोफा,डाइनिंग टेबिल व पुताई आदि का कार्य कराया जा रहा है जिसमें 40 से 50 लाख रूपये का खर्च आने की उम्मीद है।वही जेई बृजेन्द्र संखवार के मुताबिक निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है तथा जल्द ही यहां से गुजरनें वाले वीआईपी को लग्जरी सुविधा यहां मिलेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow