आबकारी टीम ने दमरास में मदिरा की दुकान में ओवररेटिंग बिक्री का मामला पकड़ा

Dec 31, 2024 - 17:49
 0  148
आबकारी टीम ने दमरास में मदिरा की दुकान में ओवररेटिंग बिक्री का मामला पकड़ा

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन आबकारी निरीक्षक मुकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा कालपी नगर, जोल्हूपुर मोड़, दमरास तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित देशी, अंग्रेजी बियर तथा मदिरा की दुकानों में छापा मारकर चैकिंग अभियान चलाया गया। टीम के द्वारा ग्राम दमरास में एक मदिरा की दुकान में ओवररेटिंग में मदिरा बेचने का मामला पकड़ा गया। टीम के द्वारा ओवररेटिंग में शराब न बेचने के मामले में दुकानदार को नोटिस जारी कर विभागीय कार्यवाही की गई है।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर बीती शाम को आबकारी अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह तथा आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने कालपी नगर के मोहल्ला बाईपास, सब्जी मंडी, टरनंनगंज टॉकीज रोड, खोवा मंडी, जोल्हूपुर मोड़ के अलावा ग्राम दमरास आदि स्थानों में स्थित देसी तथा अंग्रेजी ,वियर आदि शराब की दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया। दुकानों में शराब के स्टॉक का निरीक्षण तथा गणना करके रजिस्टर तथा अभिलेखों से मिलान किया। इस दौरान बोतलों तथा पैकेटों की सील की चैकिंग तथा टेस्ट किया गया। वहीं आबकारी अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने लाइसेंस धारकों को हिदायत दी कि दुकानों में रेट लिस्ट का साइन बोर्ड में मोबाइल नम्बरो को जरूर अंकित करें। उन्होंने बताया कि 

लाइसेंस की शर्तो तथा विभागीय नियमों के तहत शराब की बिक्री करें। दुकानों में शराब की गोपनीय तरीके से खरीददारी तथा टेस्ट परचेसिंग भी कराई गई । ग्राम दमरास की दुकान में एक मामला ओवररेटिंग का पकड़ा गया ‌उन्होंने चेतावनी दी कि ओवर रेटिंग में बिक्री करने गड़बड़ी करने पर कठोर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि ओवररेटिंग बिक्री करने वाले दमरास गांव के लाइसेंस धारक दुकानदार को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।विभागीय अधिकारियों की चैकिंग अभियान से कई कारोबारियों में खलबली मच गयी। आबकारी निरीक्षक मुकेश प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि टीम द्वारा तहसील अंतर्गत देसी मदिरा,विदेशी मदिरा,एवम बीयर दुकानों का गहनता से निरीक्षण किया जायेगा। अगर किसी प्रकार की कोई अनियमित न पाई जाती है तो दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि चैकिंग अभियान निरंतर चलाया जाएगा।

फोटो- कालपी में मदिरा की दुकानों की चैकिंग करते आबकारी अधिकारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow