जल सहेलियों ने रैली निकाल पानी बचाने के लिए लोगों को किया जागरूक
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई, जालौन । जल योद्धा क्षमता विकास प्रशिक्षण के दूसरे दिन सूखे के शिकार बुन्देलखण्ड में लोगों को पानी की बचत हेतु प्रेरित करने के लिए जल सहेलियों ने जिला मुख्यालय पर एक बड़ी रैली निकाली। इस दौरान नगर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण करते हुए जल सहेलियों ने हाथ में पानी बचाओ, जीवन बचाओ। पानी की रक्षा, देश की सुरक्षा। हम सबने यह ठाना है पानी को बचाना है आदि नारे लिखेे तख्ती बैनरों के जरिये लोगों को यह अवगत कराने की कोशिश की कि किस तरह जल ही जीवन है और इस कारण पानी की बर्बादी न करके उसकी फिजूलखर्ची रोकने के लिए उपाय किये जाने चाहिए।
यह रैली टाउन हाल से शुरू होकर शहीद भगत सिंह चैराहा, अम्बेडकर तिराहा, जिला परिषद से हेाते हुए कलेक्ट्रेट में समापन किया गया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जल सहेली मायावती ने कहा कि अब हम सबको बरसात के पानी की एक-एक बूंद को ताल-तलैया व तालाबों में संरक्षित करना होगा तभी हम पानीदार बन सकते हैं। किरन देवी ने कहा कि हम सभी जल सहेलियां अपने क्षेत्र लगातार अभियान चलाकर प्रेरित करने का काम कर रहीं हैं कि खेत का पानी खेत में गांव का पानी गांव में जब तक संरिक्षत नहीं करेंगे तब तक पानी के संकट ने नहीं उबर पायेंगे। उन्होंने कहा कि यदि जल संरक्षण की दिशा में अभी से प्रयास नहीं किया गया तो अगला विश्व युद्ध पानी के लिए ही होगा। इसके बाद सभी जल सहेलियों एवं उपस्थित लोगों द्वारा पानी की बर्बादी न होने देने व अपने-अपने क्षेत्र में पानी की एक-एक बूंद सहेजने की शपथ ली गई।
इस दौरान पर परियोजना समन्वयक किशन कुमार, जिला समन्वयक शिवमंगल सिंह, संतोष कुमार के अलावा रामपुरा ब्लाक की 16 ग्राम पंचायतों से 30 से अधिक जल सहेलियों ने सहभागिता की।
What's Your Reaction?