राखी वोट की अभियान के तहत जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित होगें सौगंध के कार्यक्रम
रोहित कुमार गुप्ता
बलरामपुर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें जाने को डीएम अरविंद सिंह की अभिनव पहल की गई हैं। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत भाई बहन के अटूट प्रेम एवं वचन तथा नारी शक्ति का प्रतीक राखी के त्यौहार के माध्यम से जनपद में शत प्रतिशत वोट के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह द्वारा अभिनव पहल की गई है। ‘‘राखी वोट की’’ अभियान के तहत गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकासखण्ड बलरामपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोदीपुर तथा विकासखण्ड श्रीदत्तगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत बायभीट में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पहुंचकर अभियान का शुभारम्भ किया।
‘‘राखी वोट की’ अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय गोदीपुर एवं कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय श्रीदत्तगंज में माताओं-बहनों ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी की कलाई में राखी बांधकर अपनी ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत मतदान कराये जाने की शपथ ली तथा वचन दिया कि वे स्वयं मतदान करने के साथ ही अपनी ग्राम पंचायत के हर पुरूष मतदाता को वोट डालने के लिए बहन के रूप में राखी बांधकर उनसे आने वाली 25 मई को वोट डालने का वचन लेंगी।इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गोंदीपुर के सबसे बुजुर्ग पांच मतदाताओं श्याम लाल, संतराम, गया प्रसाद, अमिरका प्रसाद तथा अगमा प्रसाद को वोट का आमंत्रण पत्र देकर मतदान दिवस 25 मई को मतदान केन्द्र पर आने एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आमंत्रित किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी के साथ ग्राम में घर-घर भ्रमण कर मतदाताओं को आमंत्राण पत्र दिया तथा उन्हें मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र पर जाकर अपने वोट जरूर डालने की अपील की।
आमंत्रण कार्यक्रम में बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान पर अपने हस्ताक्षर कर जनपद के मतदाताओं से हर हाल में वोट डालने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य विकस अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, बीडीओ बलरामपुर सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपने हस्ताक्षर कर मतदान की अपील की। हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ करने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
गोंदीपुर प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम समापन के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी विकासखण्ड श्रीदत्तगंज अर्न्तगत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बायभीट पहंुचे। वहां पर विद्यालय की बालिकाओं द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित नुक्कड़ नाटक की मनमोहक प्रस्तुति की गई जिससे प्रसन्न होकर जिलाधिकारी ने मंच से छात्राओं एवं स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा की। यहां पर भी छात्राओं एवं बहनों द्वारा जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकरारी सहित अन्य अधिकारियों को राखी बांधकर शत-प्रतिशत मतदान कराने की वचन दिया। कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी मतदाता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि जनपद के विकास में महिलाओं की भूमिका बेहद अहम है। शक्तिपीठ मां पाटेश्वरी की पावन धरा पर नारी शक्ति का विशेष महत्व है। जनपद में मत प्रतिशत बढ़ाने का लेकर नारी शक्ति को विशेष व अहम जिम्मेदारी सोंपी गई है। लोकतंत्र को सशक्त बनाने व राष्ट्र निर्माण में जनपद की महिलाएं आगे आकर नेतृत्व प्रदान करेंगी तथा पुरूषों को मतदान के लिए मतदान केन्द्रों पर भेजने का काम करेंगीं। उन्होंनेे कहा कि जिस प्रकार भाई-बहन के अटूट प्रेम व नारी शक्ति के प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार भाई को अपनी बहन को दिये गए वचन को निभाने की प्रेरणा व शपथ देता है, उसी प्रकार *‘‘राखी वोट की’’* अभियान के माध्यम से जनपद की माताएं-बहनें नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए पुरूषों को राखी बांधकर आने वाली 20 मई को उतरौला में और 25 मई को श्रावस्ती लोकसभा के लिए मतदान के लिए भाईयों से वचन लेंगी और उन्हें अपने मतदाधिकार का हर हाल में प्रयोग करने व शत-प्रतिशत मतदान कराने का काम करेंगी तथा पुरूष भाई भी बहनों द्वारा दी गई सौगंध को पूरा करने के लिए मतदान केन्द्रों पर जाकर अपना वोट डालेगें। महिलाओं की अग्रणी भूमिका एवं उत्सुकता से प्रभावित जिलाधिकारी ने कहा कि माताओं-बहनों ने जिस प्रकार उन्हें राखी बांधकर शत-प्रतिशत मतदान कराने का वचन दिया है, उसे पूरा करने के लिए प्रशासनिक मुखिया के तौर पर एवं व्यक्तिगत रूप से हर वक्त उपलब्ध रहेगें तथा जनपद के विकास के लिए अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास करेगें। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना, डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय, डीसी नरेगा सतीश कुमार पाण्डेय, डीसी एनआरएलम मंजू त्रिवेदी, तहसीलदार अखिलेश तिवारी, बीडीओ बलरामपुर व श्रीदत्तगंज, ग्राम प्रधानगण व अन्य अधिकारीगण तथा माताएं-बहनें तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?