किन्नरो ने आरपीएफ व जीआरपी पुलिस पर लगाया महीने की उगाही का आरोप

May 17, 2024 - 18:14
 0  148
किन्नरो ने आरपीएफ व जीआरपी पुलिस पर लगाया महीने की उगाही का आरोप

अमित गुप्ता

उरई जालौन

उरई,जालौन। आधा दर्जन से अधिक किन्नरों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी डॉ ईरजराजा को शिकायती पत्र सौंपते हुये बताया कि रेलवे स्टेशन की जीआरपी व आरपीएफ पुलिस आये दिन उनको परेशान करती है और दूसरे समुदाये के किन्नर रेलवे स्टेशन पर जमकर उगाही कर रहे ,उनसे पुलिस कुछ नहीं कहती है। उन्होंने मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की मांग की है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने उनको आश्वासन देकर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये। जानकारी के अनुसार किन्नर दिव्या बाई स्टेशन रोड किन्नर गद्दी की मालिक है और झांसी, उरई, कानपुर की ट्रेन दूसरी किन्नर बिरादरी के लोग जमकर यात्रियों से जबरन रुपयों की उगाही कर रहे हैं। इसकी शिकायत दिव्या ने स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ थाना प्रभारी व जीआरपीएफ थाना प्रभारी को लिखित तीन तीन बार प्रार्थना पत्र दिये ,लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई करने की जहमद नहीं उठाई। उन्होंने जीआरपी व आरपीएफ पुलिस पर आरोप लगाते हुये बताया कि पुलिस दूसरे समुदाये के किन्नरों से महीना बंदी लेते हैं। इसलिय दूसरे समुदाये के किन्नरों से पुलिस कुछ भी नहीं कहती है। इस पर एसपी ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये। इस दौरान प्रार्थनापत्र देने वालों में किन्नर गददी मालिक दिव्या बाई, शिवांगी, साक्षी, करिश्मा, वैष्ण्वी, नैना समेत आधा दर्जन से अधिक मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow