आरएलडी कैविनेट मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में की बैठक
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन)। उत्तर प्रदेश सरकार में आरएलडी के कैविनेट मंत्री अनिल कुमार जाटव ने आज गुरुवार को शहर के मुहल्ला बघौरा स्थित सेठ मूलचन्द विद्यालय में जाटव समाज की बैठक ली।
इस दौरान बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार के कैविनेट मंत्री अनिल कुमार जाटव ने कहा कि हम एनडीए प्रत्याशी भानुप्रताप वर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आये है तथा जाटव समाज के लोगों को एनडीए गठबंधन भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर विजयी बनाने का काम करना है।उन्होंने कहा कि
पशिचमी उ. प्र. में एनडीए गठबंधनभारी जीत हासिल करके आयेंगे। उन्होंने कहा कि दस साल से एनडीए गठबंधन की सरकार में सभी समाज के लोगों को भागीदारी मिल रही है। वोट को बूथ तक डालने के लिए पहुंचाना है।भाजपा प्रत्याशी ईमानदार और कर्मठ है इस लिए तो पांच बार सांसद रहे है। विपक्ष की बातों में न आये।। प्रदेश संगठन सचिव मनोज बुधौलिया ने कहा कि मोदी सरकार की जो योजनाएं चल रही है उनमें किसी भी तरह का भेदभाव नहीं बरता जा रहा है।इस मौके आरएलडी के जिलाध्यक्ष विपिन शिवहरे ने कैविनेट मंत्री अनिल कुमार जाटव का फूल मालाओं से स्वागत कर भाजपा प्रत्याशी भानुप्रताप वर्मा जिताने का संकल्प लिया।बैठक के दौरान प्रमुख रूप से महिपाल जाटव, वीरसिंह जाटव, बृजमोहन सिंह महानगर अध्यक्ष झांसी, अनिल जाटव, नौशाद खां, निखिल जाटव, संतोष सलौनिया, अजय रावत प्रदेश सचिव झांसी, छात्रसंघ जिलाध्यक्ष मोहन गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?