उज्जवला गैस उपभोक्ताओं को निशुल्क गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएं -- जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी ने बताया कि उज्जवला गैस उपभोक्ताओं को निःशुल्क उज्ज्वला गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराया जाना है, जिसके क्रम में जनपद में इण्डियन ऑयल कम्पनी के 126284, भारत पेट्रोलियम कम्पनी के 35220 एवं हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कम्पनी के 12870 के कुल 174374 उपभोक्ता प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत आच्छादित है। जनपद में कुल उज्जवला उपभोक्ताओं के सापेक्ष 129763 उपभोक्ताओं का आधार उनके बैंक खातों से लिंक कराया जा चुका है। जनपद में अभी भी 44611 उज्ज्वला उपभोक्ताओं का आधार उनके बैंक खाते से लिंक नहीं हो पाया है, जिस कारण सरकार द्वारा वर्ष में 02 बार निःशुल्क गैस सिलेण्डर योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को उनके खातों में पहुंचाया जाना सम्भव नहीं हो पाया है। अवशेष ऐसे उज्जवला उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि जिन उपभोक्ताओं का अभी तक आधार उनके बैंक खातों से लिंक नहीं हो पाया है वह तत्काल अपने सम्बन्धित बैंक अथवा सम्बन्धित गैस एंजेसी से सम्पर्क स्थापित कर अपने आधार नम्बर को अपने बैंक खातो से लिंक कराना निश्चित करें ताकि भारत सरकार द्वारा वर्ष में 02 बार निःशुल्क उज्ज्वला गैस सिलेण्डर योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी की धनराशि आपके खातों में पहुचायी जा सके। साथ ही जनपद के समस्त गैस वितरकों को निर्देशित किया जाता हैं कि उनकी एजेंसी के ऐसे उज्जवला उपभोक्ता जिनके बैंक खातों से आधार लिंक नहीं है वे उनसे समस्त आवश्यक प्रपत्र प्राप्त करते हुए सम्बन्धित बैंक से समन्वय स्थापित कर उनके आधार उनके बैंक खातों से लिंक कराना सुनिश्चित करें ताकि उन उपभोक्ताओं को निःशुल्क उज्ज्वला गैस सिलेण्डर योजना के तहत लाभान्वित किया जा सके।
What's Your Reaction?