थोड़ी बारिश में रामचबूतरा में भरा पानी, मोहल्ले वासी परेशान
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी (जालौन) कालपी शहर के रामचबूतरा मोहल्ले में थोड़ी बारिश होने पर जलभराव की समस्या हो जाती है यह समस्या वर्षों से चली आ रही है जल निकासी का पुख्ता इंतजाम न होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो रही है जलभराव के कारण लोगों को घरों से निकलना मुश्किल है। हालांकि ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी पालिका प्रशासन को नहीं है। मोहल्ले वासियों ने कई बार पालिका प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया बावजूद इसके जिम्मेदार आंखें मूंदे हैं।
लोगों को उम्मीद है कि नए चेयरमैन आने से उनकी यह बरसों से चली आ रही समस्या का जल्द ही निदान होगा गंदा पानी भरा होने से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। गलियों से लेकर प्रमुख मार्ग पर पानी भरा होने से लोग न तो पैदल निकल पाते हैं और न ही वाहन से। इसी कारण लोगों को फिसलने का डर बना रहता है। अक्सर बचकर निकलने के चक्कर में लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
What's Your Reaction?