समाज सेवी संस्था ने गरीब छात्र छात्राओं को वितरित कीं पाठ्य पुस्तकें
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन)
कालपी/जालौन नगर की प्रमुख समाज सेवी संस्था न्यू लोक कल्याण समिति ने गरीब छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें वितरित कर सब पढ़ें सब बढ़ें का संदेश दिया !
आपको बताते चलें शिक्षा और समाज सेवा में समर्पित संस्था न्यू लोक कल्याण समिति के द्वारा विगत कई वर्षों से तमाम धार्मिक आयोजनों एवं सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भागेदारी करना तथा गरीब छात्र छात्राओं को पुस्तकें वितरित करना आदि कार्य किए जा रहे हैं।!
उसी श्रंखला में बुधवार को खादी ग्रामोद्योग मंडल सभागार किलाघाट में मुख्य अतिथि अरबिन्द सिंह यादव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कालपी विशिष्ट अतिथि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक क्राइम इंस्पेक्टर मुहम्मद असरफ की उपस्थित में हाईस्कूल व इण्टर में अध्यनरत गरीब छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें देकर शिक्षा के लिए प्रेरित किया !
कार्यकृम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और अतिथियों के स्लागत के साथ हुआ !उक्त अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सेवा निवृत प्रवक्ता सुरेश वर्मा ने सभी आगंतुंको का अभिवादन कर कहा कि हमारी संस्था
न्यू लोक कल्याण समिति प्रति वर्ष ऐसे छात्र छात्राओं को शिक्षा में सहयोग करती है जो वाकई में पढंना चाहते हैं पर आर्थिक कारणों के चलते उससे वंचित रह जाते हैं !ऐसे सभी छात्र छात्राओं को हमारी संस्था मदद कर शक्षित करने के लिए समर्पित भाव से काम करती है !महामंत्री आशिफ कुरैशी ने कहा आज 25 छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें दी गई और भी अगर कोई बच्चा पाठ्य पुस्तकों के न होने से शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाता उनसे कहना है हमारी संस्था के सदस्यों संरक्षक अमर सिंह चन्देल वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा शिवबालक सिंह यादव रविन्द्र श्रीवास्तव इमरान विनीत गुप्ता रोहित चौहान मो.फहीम से सम्पर्क कर सकते हैं उनकी हर संभव मदद की जायेगी! आज जिन बच्चों को सहायता दी गयी उनमें प्रमुख रूप से हर्ष यादव आशिका देवी दीपक वर्मा काजल सरोजिनी राधिका ऋतुराज शिवा सिद्धार्थ आदित्य बॉबी रेशमा छाया छोटी स्नेहा लक्ष्मी अनमोल सोनम सहित कुल 25 छात्र छात्राएं हैं!उक्त अवसर पर प्रमुख रुप से एडवोकेट राजेश गुप्ता,सभासद कपिल शुक्ला, आसिफ कुरैशी समाजसेवी आजाद खान सभासद लल्लू श्रीवास सभासद प्रतिनिधि आशुतोष और तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे!
What's Your Reaction?