ग्रामीण पत्रकार ऐशोसिएसन का कालपी कार्यालय में मनाया गया स्थापना दिवस
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन जन सेवा का माध्यम पत्रकारिता को बनाते हुए उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक छोटे से गांव रतसड़ में पिता चंद्रिका प्रसादऔर सुरती देवी के घर जन्मे स्व.बाबू बालेश्वर लाल जी ने ग्रामीण पत्रकारों के अधिकार और सम्मान के लिए संघर्ष करने हेतु मात्र सात सदस्यों को लेकर 8 अगस्त 1982को ग्रामीण पत्रकार ऐशोसिएसन उत्तर प्रदेश का गठन किया था !उनके द्वारा रोपा गया वो पौधा आज उत्तर पर्देश में पत्रकारों का सबसे बडा़ सगठन बन कर एक वट वृक्ष बन गया जल्द ही ग्रामीण पत्रकार ऐशोसिएसन राष्ट्रीय संगठन बनने जा रहा है!
उक्त बात ग्रामीण पत्रकार ऐशोसिएसन तहसील कालपी अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने ऐशोसिएसन के नगर कालपी कार्यालय मे ऐशोसिएसन के 40 वें स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित पत्रकारों के बीच कही !
वरिष्ठ पत्रकार मनोज पाण्डेय ने बताया कि यह वो समय था जब संसाधनों की भारी कमी थी ग्रामीण आंचल से पत्रकारिता करना बहुत कठिन कार्य था ! तब गरीब शोषित पीड़ितों को दबाया जाता था इसी तरह गांव के पत्रकारों का शोषण भी पत्र मालिक और शासन प्रशासन द्वारा लगातार किया जा रहा था !तमाम झंजावतों का सामना करते हुए गांव के पत्रकार अपने पत्रों को समाचार जुटाकर भेजते तो थे लेकिन न तो पत्र मालिक और न हि शासन प्रशासन उन्हें वह सम्मान देते थे जिसके वे हकदार थे ! यह बात बाबू बालेश्वर लाल बर्दास्त नहीं हुई तब उन्होंनेे संकल्प लिया कि ग्रामीण पत्रकारों के हक और हुकूक के लिए संघर्ष करूंगा और इसी का प्रतिफल रहा कि बाबू बालेश्वर लाल जी ने ग्रामीण पत्रकार ऐशोसिएसन की नींव रखी इस पावन अवसर पर ग्रामीण पत्रकार ऐशोसिएसन उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष बाबू बालेश्वर लाल जी को नमन करते हैं!
ऐशोसिएसन के तहसील कालपी महामंत्री सोनू महाराज ने कहा स्व. बालेश्वर लाल जी ने ग्रामीण पत्रकारों के कल्याण एवं उनके हक की लडा़ई लड़ने के लिये ग्रामीण पत्रकार ऐशोसिएसन का गठन किया था जो आज सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की लड़ाई लड़ रहा है वर्तमान में ग्रामीण पत्रकार ऐशोसिएसन की कमान सौरभ कुमार व श्रवण कुमार द्विवेदी जी सम्भाल रहे हैं जिनके नेतृत्व में आये दिन प्रदेश भर में सम्मेलन करके पत्रकारों के हितों एवं सुरक्षा पर चर्चा होती रहती है जिससे पत्रकारों को सहयोग मिलता रहता है!
इसी तरह कार्यकृम मेन उपस्थित ऐशोसिएसन के नगर अध्यक्ष योगेश द्विवेदी, उप अध्यक्ष अनुराग पंडित, महामंत्री सुरेन्द्र राठौर, योगेन्द्र निषाद ,प्रशांत शुक्ला अश्वनी पाल,विवेक निगम,कल्लू शुक्ला, प्रशांत सैनी आदि पत्रकारों ने ऐशोसिएसन के संस्थापक स्व. बालेश्वर लाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को साझा किया!
What's Your Reaction?