भागवत कथा में बह रही भक्ति की रस धार

Jan 25, 2025 - 08:10
 0  52
भागवत कथा में बह रही भक्ति की रस धार

  संवाददाता के 0 के श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन 

एट जालौन एट समीपस्थ श्री रठा बाली माता मंदिर के परिसर में विगत दिनों से श्रीमद् भागवत कथा के आज पंचम दिवस विख्यात भागवत आचार्या श्री गुड़िया शास्त्री ( कानपुर ) के मुखारविंद से पंचम दिवस की कथा का वर्णन किया गया जिसमें उन्होंने भगवान के वाल चरित्र का वर्णन किया पूर्व जन्म के द्रोण नाम के बसु यशोधरा ही द्वापर युग में नंद और यशोदा बने भगवान की तपस्या की और भगवान को पुत्र रूप में मांगा तो भगवान ने वरदान दिया कि अगले जन्म में हम तुम्हारे आंगन में पुत्र बनकर के आएंगे इसलिए वासुदेव जी के घर जन्म होने के बावजूद भी बाबा नंद के आंगन में भगवान पहुंचे राजा बलि की पुत्री रत्न माला द्वापर में पूतना बनी और वह बावन भगवान को देखकर के मोहित हो गई अगर ऐसा पुत्र हमें दूध पिलाने के लिए मिल जाए तो अपना जीवन में धन्य समझूगी तो भगवान ने वरदान दिया कि अगले जन्म मैं आपका स्तन पान करूंगा और पूतना उद्धार के उपरांत शक्तासुर अघासुर बकासुर नामकरण वृंदावन बास गोपी चीर हरण अंत में गिर्राज भगवान के पूजन की महिमा का वर्णन किया कथा व्यास श्री गुड़िया शास्त्री कानपुर ने बताया जो भी मनुष्य कलयुग में भगवान गोवर्धन की पूजा व परिक्रमा करता है उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं अंत में भगवान के धाम को जाता है इस मौके पर कथा व्यास पं गुड़िया शास्त्री कानपुर , कथा सहायक व पाठ करता पं श्री शिवम शास्त्री छिरावली व श्री रठा वाली माता मंदिर पुजारी मुरली भगत देवेंद्र भगत भगत छिरावली कथा परीक्षित श्रीमती राखी पत्नी राजू चौहान पड़ुआ एट नारायण यादव, मानसिंह पहलवान रिंकू चौहान छिरावली प्रवेश लालता पड़ुआ उदयवीर आटा, वीरपाल यादव शिम्भू नूनवई राजेंद्र बाबू जी गजेंद्र यादव सभासद एट रामराज चौहान कमलापत उरई  

 वीरपाल यादव कथा आरती के अंत में कथा परीक्षित राजू चौहान ने श्रद्धा भाव से प्रसाद वितरण किया एवं समस्त ग्रामवासी छिरावली ( एट ) व निकटवर्ती क्षेत्रीय ग्रामवासी मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow