विद्युत केवल में आग लगने से कई मुहल्लों की बिजली ठप्प

May 26, 2024 - 18:58
 0  85
विद्युत केवल में आग लगने से कई मुहल्लों की बिजली ठप्प

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) गर्मी का तापमान जैसे-जैसे दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है वैसे ही वैसे बिजली की ब्यवस्था खराब होती जा रही है आये विद्युत लाईनें टूट कर गिर रही है या अधिक लोड पड़ने के कारण विद्युत लाइनों में आग लग रही है। जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बिजली न आने की बजह से पेयजल संकट भी पैदा होता जा रहा है। बीते दिन शहर के मुहल्ला हजारीपुरा में विद्युत पोल की केविल में रात के समय ऐसी आग लगी कि आग की चपेट में आने से विद्युत केवल कई टुकडों में जलकर सड़क पर जा गिरी।विद्युत केविल जलने से लोग पीने के पानी के लिए तरसते रहे इसके बाद भी विद्युत विभाग द्वारा जली हुई केविल को ठीक तक नहीं कराया गया जिससे लोगों को अंधकार में जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।आज रविवार की सुबह विद्युत की केविल में आग लग गयी जिससे कई मुहल्लों की बिजली ठप्प होने के साथ ही लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते रहे। मुहल्ले रहने वाले रंजीत यादव, सत्यम सिंह, शिवम सिंह, बलवीर सिंह, मुकुल आदि ने बताया कि लगभग 15 दिनों से आये दिन विद्युत केविल में आग लग रही है जिसकी बजह से केविल कई टुकड़ों में बट गयी है जो लोड लेने के लायक नहीं बची है।उक्त लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से जर्जर केविल बदलवाये जाने की मांग उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow